
जनपद में आर आर सेंटर की हालत खराब अधिकारी मौन
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
कन्नौज : प्रदेश सरकार की मंशा है कि हमारा प्रदेश हमारा भारत देश स्वच्छ और सुंदर रह सके लेकिन प्रधानों की लापरवाही के कारण किसी भी कूड़ा निस्तारण केंद्र पर कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा रहा ना ही आ ऱ आ ऱ सेंट्रो को संचालित किया जा रहा है,| और सरकार के द्वारा कूड़ा निस्तारक केंद्र तो बनवा दिए गए लेकिन उनको आज तक संचालित नहीं किया गया| बिल्डिंग के नाम पर खाना पूर्ति कीजिए और सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया गया| जनपद में 95% आ ऱ आ ऱ सेंटर बंद पड़े हुए हैं | जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण कई ग्राम पंचायत में देखा जा सकता है| जिसमें ग्राम सभा चंदौली, ग्राम सभा कालसन, ग्राम सभा ता लाक ग्राम देहात, ग्राम सभा रो हली नगर पंचायत तालग्राम, नगर पंचायत छिबरामऊ सहित कई सैकड़ाआ ऱ आ ऱ जो कि अभी तक संचालित नहीं किए गए और ना ही उन पर कोई कार्य किया जा रहा है| कूड़ा गाड़ी खरीद तो ली गई लेकिन अभी तक शो पीस में ही खड़ी है | लेकिन उचित अधिकारी इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है | उच्च अधिकारियों को चाहिए इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी प्रधानों सचिव पर कार्रवाई होनी चाहिए