एक्सप्रेस वे पर पलटी मुर्गों से भरी पिकप, ग्रामीणों में दिखी मुर्गों की लूट

एक्सप्रेस वे पर पलटी मुर्गों से भरी पिकप, ग्रामीणों में दिखी मुर्गों की लूट

नैमिष टुडे/ब्यूरो चीफ
कन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मुर्गों से भरी पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे लोगों ने मुर्गों की जमकर लूट की। लोगों द्वारा पड़े मुर्गों को ले जाते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुर्गे को लेकर छीना झपटी भी दिखाई दी। अमेठी से फिरोजाबाद जा रही एक पिकप अनियंत्रित होकर सकरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर पलट गई। जिससे मुर्गे बड़ी संख्या में सड़क पर बिखर गये। आसपास के ग्रामीणों को जब पिकप पर मुर्गों के होने की जानकारी हुई। तो बढ़ी संख्या में ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद तो नजरा देखने लायक था। जिस ग्रामीण के हांथ जितने मुर्गे लगते वो लूटपाट जैसी स्थित पैदा कर देता। कई ग्रामीण तो मुर्गों को अपने साथ भी उठा ले गये। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मुर्गों की लूटपाट का प्रयास करने में लगे ग्रामीणों को मौके से खदेड़ा गया। हादसे में पिकप चालक और सहायक घायल हो गए। घायलों को उपचार के अस्पताल भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें