
जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत वित्तीय 6
*ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे*
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। इस दौरान विस्तार से महाविद्यालयवार स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण की समीक्षा की गयी।
महाविद्यालयों के द्वारा स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण में की जा रही शिथिलता को लेकर कहा गया कि यदि तीन दिनों के अंदर वितरण का डेटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया, तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कहा गया कि स्मार्टफोन तथा टैबलेट को विद्यार्थियों में ससमय वितरित न करना अपराध की श्रेणी में आएगा, जिसके लिए दंड के प्रावधान सुनिश्चित किए जाएंगे। महाविद्यालयो से आए हुए प्राचार्य एवं प्रबंधकों से इस संबंध में सीधा संवाद किया गया और क्रमवार वितरण प्रगति की समीक्षा की गयी और इसके सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।
कहा गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने विद्यार्थियों को डिजिटली सशक्त बनाने हेतु स्मार्टफोन और टैबलेट को विद्यार्थियों तक पहुंचाने का दायित्व आप को सौंपा है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। निर्देश दिया गया कि तीन दिनों के भीतर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त अवशेष अभ्यर्थियों को स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कराना सुनिश्चित करें, इसमे एक भी स्मार्टफोन से जुड़ा प्रकरण लंबित न रहे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व ने क्रमवार महाविद्यालयों की सूची प्रस्तुत की जिनके यहां अभी तक स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित नही हुए हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी प्राचार्यगण से इस बिंदु पर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की। परीक्षा नियंत्रक ने महाविद्यालय से आए हुए समस्त प्रतिनिधिगण से कहा कि आगामी 03 दिवस में सभी पात्र विद्यार्थियों को नियमानुसार स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित कर उसका डाटा पोर्टल पर अपलोड करा लें।