तेज गति और लापरवाही से चला रहे डंपर ने छात्रा को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

तेज गति और लापरवाही से चला रहे डंपर ने छात्रा को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

महमूदाबाद, सीतापुर
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे हुआ जब छात्रा स्कूल जाने के लिए अपनी साइकिल से निकली थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरैया बलदेव सिंह निवासी छात्रा सालिया (पुत्री जब्बार) रोज की तरह सेठ राम गुलाम पटेल इंटर कॉलेज जा रही थी। जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंची, तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे डंपर (यूपी 32 वाईएन 3275) के चालक ने पीछे से उसकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा को महमूदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

घायल छात्रा के पिता मोहम्मद जब्बार ने महमूदाबाद पुलिस को लिखित तहरीर दी है और डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा क्षेत्र में तेज गति से चलने वाले भारी वाहनों की वजह से बढ़ते खतरों को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें