
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ रामलीला का समापन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर जैन समाज के अध्यक्ष व पत्रकार संघ के संरक्षक अनुज कुमार जैन ने बढ़ाई शोभा।
यूपी के जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद के मोहल्ला सुंदौली में आयोजित श्रीरामलीला के आखिरी दिन राम के राज्याभिषेक के बाद लोक गायकों और कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हवन यज्ञ और प्रसाद वितरण के साथ बहतररवे रामलीला का समापन हुआ। समापन के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने क्षेत्र एवं नगर वासियों के साथ सहयोगी जनों का आभार व्यक्त किया। आपको बता दे रामलीला के आखिरी दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जैन समाज के अध्यक्ष व पत्रकार संघ के संरक्षक अनुज कुमार जैन ने भगवान श्रीराम की आरती तथा पूजा अर्चना के साथ किया। अनुज कुमार जैन ने लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान राम भारत की आत्मा है, प्रत्येक हिदू के दिलों में बसते है। आज के लोग भगवान राम के आदर्शाें से विमुख होते जा रहे है। इस कारण समाज में अपराध बढ़ रहे है। भगवान राम के आदर्श जीवन को लोग अपनी जीवन शैली से जोड़े तो समाज में सुख तथा शांति कायम हो जायेगी। वहीं रामलीला कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि अनुज कुमार जैन का स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने अपनी मंचीय प्रस्तुतियों से सभी को मोहित किया। प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और आखिरी दिन भारी संख्या में दर्शक रामलीला मैदान पर उमड़े नजर आये। कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कला प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान अभिनय समिति के अध्यक्ष उमाशंकर मौर्य, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, महामंत्री प्रदीप मौर्य काजू, प्रबंधक मयंक कश्यप ने मुख्य अतिथि का स्वागत माला पहना कर। स्वागत किया।इस अवसर पर आशुतोष वाजपेयी अनल संजय जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, राजकुमार यादव, शिवकृपाल विश्वकर्मा, मायाराम राठौर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।कर्यक्रम का संचालन प्रदीप मौर्या(काजू)ने किया