
एसडीएम अनिल कुमार सिंह को अधिवक्ताओं ने दी विदाई नवागत एसडीएम अभय सिंह का किया स्वागत
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहाबाद के एसडीएम अनिल कुमार सिंह का स्थानांतरण होने के बाद बृहस्पतिवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर सभी अधिवक्ताओं ने उन्हें भाव भीनी विदाई दी,तथा नवागत एसडीएम अभय सिंह का स्वागत किया। इस दौरान पीसीएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सभी अधिवक्ताओं का अपने कार्यकाल के दौरान किए गए सहयोग के प्रति आभार जताया।
वही एसडीएम फतेहाबाद अभय सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए सभी का सहयोग मांगा। बाद में बैंड बाजों के साथ एसडीएम अनिल कुमार सिंह को विदाई दी गई।
इस दौरान अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत, सत्यवीर सिंह गुर्जर एडवोकेट,एल्डर कमेटी के सदस्य रामबाबू वर्मा ,राजवीर उपाध्याय,अनिल गुर्जर,मोनू वर्मा,मनोज परिहार,निरंजन सिंह,किताब सिंह, देवेंद्र सिंह कुशवाहा,प्रवीण राजपूत,राम खिलाड़ी वर्मा,केडी शर्मा,मोहन सिंह वर्मा के साथ अन्य अधिवक्तागढ़ उपस्थित रहे।