
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
सपा नेता नवाब सिंह जमानत पाने लायक नही कन्नौज कोर्ट ने कहा- यह रेप आरोपी और एक गैंग का लीडर; दोनों भाइयों पर 11 केस
कन्नौज के चर्चित रेप मामले में जेल में बंद गैंगस्टर नवाब सिंह की जमानत याचिका स्पेशल जज नंद कुमार की अदालत ने गुरुवार को खारिज कर दी। कोर्ट ने अपने टिप्पणी में में कहा कि नवाब सिंह यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक गैंग का लीडर है। उसका भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव भी गैंग का सक्रिय सदस्य है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने जमानत देना उचित नहीं समझा।
अधिवक्ता कुशल पाठक द्वारा दायर की गई पहली जमानत याचिका पर कोर्ट ने तीन बार सुनवाई की। तारीख तय की थी। इसके बाद 4 फरवरी को वकील अखिलेश श्रीवास्तव ने दूसरी जमानत याचिका दाखिल की। जिस पर गुरुवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मामले की प्रकृति और गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका स्वीकार करने योग्य नहीं है।
विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट नंद कुमार ने रेप के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के जमानत के लिए दाखिल की गयी अर्जी खारिज कर दी। इससे पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख के अधिवक्ताओं ने पहले दाखिल की गयी जमानत अर्जी वापस ले ली थी। 5 मार्च को दूसरी अर्जी दाखिल की गयी थी। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने फैसला सुनाया। अब पूर्व ब्लाक प्रमुख की जमानत के लिये उनके वकीलों को उच्च न्यायालय की शरण लेनी होगी।
नाबालिग से रेप मामले में जेल में हैं नवाब
11 अगस्त की रात नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग ने रेप के आरोप लगाए थे। चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में उन्हें अरेस्ट किया था। तब से वह लगातार जेल में हैं। बाद में उन पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गई। पाक्सो मामले में नवाब को जमानत मिल चुकी है। जबकि गैंगस्टर में जमानत न मिलने से वह अभी जेल में ही हैं।
सपा नेता ने नाबालिग से रेप की DNA से पुष्टि
कन्नौज रेप केस में सपा नेता नवाब सिंह यादव का DNA सैंपल नाबालिग लड़की से मैच हो गया है। SP अमित ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा- रेप मामले में घटनास्थल से साक्ष्य कलेक्ट किए गए थे। इसकी FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) से रिपोर्ट आ गई है। इसमें नाबालिग से रेप की पुष्टि हुई है।
सपा नेता ने लड़की से अपने ही कॉलेज में दरिंदगी की थी। उसे पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया था। 16 अगस्त को नवाब को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अगले दिन यानी 17 अगस्त को नवाब का DNA सैंपल लिया गया। 15 दिनों बाद रिपोर्ट आई। नवाब को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है।
जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए और दरिंदगी
11 अगस्त की देर रात 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। बुआ टॉयलेट गई, उसी दौरान नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए और दरिंदगी की। लड़की की फोन कॉल पर पुलिस पहुंची। उस वक्त बच्ची के आधे शरीर पर कपड़े नहीं थे।
सपा नेता बेड पर लेटा था। इसके बाद पुलिस ने नवाब को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग ने ही FIR दर्ज कराई थी। 12 अगस्त को नवाब सिंह को जेल भेजा गया। उसी दिन उनके वकील ने जमानत के लिए याचिका डाली। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की।