
एसएन मेडिकल कालेज, आगरा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के अन्तर्गत, कैंसर के मरीजों की सिकाई हेतु अत्याधुनिक लिनाक मशीन का किया गया शुभारम्भ
एसएन मेडिकल कालेज में मशीनों के स्थापित होने से मरीजों को प्राइवेट की तुलना में काफी रियायती दरों पर कैंसर के उपचार की मिलेगी सुविधा-प्रो0 एसपी सिंह बघेल
मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति बहुत सचेत हैं- योगेन्द्र उपाध्याय
नवीनतम तकनीकि मशीन से कैंसर के मरीजों को रेडिएशन का खतरा होगा कम, सीधे कैंसर की कोशिकाओं को करती है टार्गेट, अन्य कोशिकाओं पर नहीं पड़ता कोई प्रभाव-प्रधानाचार्य
विष्णु सिकरवार
आगरा। बुधवार को एसएन मेडिकल कालेज, आगरा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के अन्तर्गत, कैंसर के मरीजों की सिकाई हेतु अत्याधुनिक लिनाक मशीन का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचाती राज, भारत सरकार प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, मा0 कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेन्द्र उपाध्याय, मा0 महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, मा0 सदस्य, विधान परिषद विजय शिवहरे, मा0 विधायकगण डा0 जी एस धर्मेश,पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, भगवान सिंह कुशवाह, छोटेलाल वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं। एसएन मेडिकल कालेज में इन मशीनों के स्थापित होने से मरीजों को प्राइवेट की तुलना में काफी रियायती दरों पर कैंसर के उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। मा0 कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति बहुत सचेत हैं। एसएन मेडिकल कालेज में इन मशीनों के स्थापित होने से अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को भी कैंसर का रियायती दर पर उच्च कोटि का उपचार उपलब्ध होगा।
प्रधानाचार्य डा0 प्रशांत गुप्ता द्वारा बताया गया कि एसएन मेडिकल कालेज में कैंसर मरीजों के लिए अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेटर एवं सीटी सिम्युलेटर मशीन की सुविधा से हाई डिफाइनिंग रेडियोथेरेपी की सुविधा बहुत ही रियायती दरों पर मिलेगी। ये मशीनें केन्द्र और प्रदेश सरकार के वित्तीय सहयोग से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के अन्तर्गत यहाँ स्थापित हुई हैं। अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेटर मशीन की कीमत लगभग 24 करोड़ एवं सीटी सिम्युलेटर मशीन की कीमत लगभग पांच करोड़ है। इन मशीनों को एचएलएल इंफ्राटेक लि0 (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत पी.एस.यू) द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इन मशीनों से आगरा के साथ साथ आप-पास के जिलों जैसे मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, एटा, इटावा मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, धौलपुर, भरतपुर आदि ज़िलों के कैंसर मरीज़ों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। इस नवीनतम तकनीकि की मशीन से कैंसर के मरीजों को रेडिएशन का खतरा कम होगा क्योंकि यह मशीन सीधे तौर पर कैंसर की कोशिकाओं को टार्गेट करेगी, जिससे अन्य कोशिकाओं पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। मेडिकल कालेज में आयुष्मान एवं असाध्य रोगियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
रेडिएशन ऑनकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुरभि गुप्ता ने बताया कि स्टेट ऑफ़ आर्ट मशीन वीर्सा-एचडी लिनाक जटिल से जटिल कैंसर के इलाज के लिए कारगर है। इस मशीन से 3डी सीआरटी, आईएमआरटी, एसआरएस, एसआरटी एवं इलेक्ट्रान बीम थेरेपी की सुविधा कैंसर मरीजों को मिल सकेगी। लगभग 30 प्रतिशत कैंसर मरीज़ों को हाई टेक्नीक रेडिएशन थेरेपी की आवश्यकता होती है। टीपीएस (ट्रीटमेंट प्लानिंग सिस्टम) रेडियोथेरेपी में कैंसर मरीजों का एक अभिन्न अंग है। टीपीएस द्वारा कैंसर मरीजों का ट्रीटमेंट प्लानिंग प्लान किया जाता है। रेडिएशन ऑनकोलोजिस्ट द्वारा मरीज के सीटी स्कैन इमेज पर कंटूरिंग की जाती है, जिसमें पीटीवी, ज़ीटीवी एवं नार्मल ऑर्गन मार्क किया जाता है, इसके उपरांत मेडिकल फिजिसिस्ट द्वारा ट्रीटमेंट प्लानिंग सिस्टम में ट्यूमर की पोजीशन अनुसार रेडिएशन बींम डाली जाती है एवं ऑप्टिमिजेशन किया जाता है, पीटीवी जिसे प्लानिंग टारगेट वॉल्यूम कहा जाता है, जिसको रेडिएशन आँकोलॉजिस्ट ट्रीट करना चाहते हैं उसमें ज्यादा से ज्यादा रेडिएशन के द्वारा डोज़ दिया जाता है एवं आसपास के नाजुक ऑर्गन्स को बचाने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रयास किया जाता है, इसके लिए मल्टी लीफ कोलाइमेटर एवं हाय मैथमेटिकल एल्गोरिथम जो कि डीसी में मौजूद होता है उसकी सहायता ली जाती है, जैसे ही एक अच्छा प्लान तैयार हो जाता है, उसको रेडिएशन आकोलॉजिस्ट द्वारा अप्रूव करके ट्रीटमेंट डिलीवरी के लिए मशीन पर भेज दिया जाता है।
कार्यक्रम में एसएन मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य, डा0 टीपी सिंह, प्रमुख अधीक्षक डा0 ब्रजेश शर्मा, समस्त विभागाध्यक्ष एवं रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रो0 ऐ के आर्या, डा0 तबस्सुम समानी, डा0 अजय श्रीवास्तव, डा0 रूपाली, डा0 विंध्यवासिनी पाण्डेय, विकास एवं प्रांजल आदि उपस्थित रहे।