*भारतीय जनता पार्टी 365 दिन और 24 घंटे काम करने वाला दल : शंकर गिरि*
*आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को सौंपी गई मण्डल की जिम्मेदारी*
*जिले स्तर पर तीन दिवसीय एवं मण्डल स्तर पर एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर होगें आयोजित*
सुल्तानपुर ।भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक वर्चुअली संपन्न हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. आर.ए. वर्मा की अध्यक्षता में जूम एप पर आयोजित वर्चुअल मीटिंग में बतौर मुख्यवक्ता भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिले के प्रभारी शंकर गिरि ने संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहा भारतीय जनता पार्टी 365 दिन और 24 घंटे काम करने वाला दल है।उन्होंने कहा आने वाले अप्रैल माह में माइक्रो डोनेशन के काम में गति पकड़ानी है।इसी तरह पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के जिला स्तर पर तीन दिवसीय एवं मंडल स्तर पर एक दिवसीय “कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर” आयोजित होंगे।श्री गिरि ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जिले का लक्ष्य पचास हजार लोगों से माइक्रोडोनेशन कराने का है।उन्होंने कहा प्रत्येक जिला पदाधिकारी भी कम से कम 10 लोगों का माइक्रोनेशन पार्टी फंड में डीजिटल माध्यम से कराएगा।वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष डॉक्टर आर.ए. वर्मा ने आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने कहा पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए पार्टी के कार्यक्रम व अभियानों को मंडल स्तर पर सफल बनाना है पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया जिलाध्यक्ष डा.आर.ए.वर्मा को नगर, प्रवीन कुमार अग्रवाल धनपतगंज, ज्ञान प्रकाश जायसवाल भदैंया, घनश्याम चौहान करौंदीकला,अनीता पांडे, पीपरगांव,आलोक आर्य पीपी कमैचा, सुनील वर्मा धम्मौर, विजय त्रिपाठी लंभुआ,संदीप सिंह दुबेपुर, धर्मेंद्र कुमार कन्धईपुर, मनोज कुमार मौर्या कादीपुर,अशोक सिंह शिवनगर,अर्जुनपुर रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा, दोस्तपुर राजेश सिंह, अखंडनगर राजितराम, राहुलनगर आनंद द्विवेदी,अमरूपुर जगदीश चौरसिया, कूरेभार गीता गुप्ता, सेमरी विवेक सिंह विपिन, मोतिगरपुर नरेंद्र कुमार सिंह आदि जिला पदाधिकारियों को विभिन्न मण्डलों की जिम्मेदारी सौंपी गयी।वर्चुअल बैठक का संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया।बैठक में लगभग सभी जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।