
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यू0पी0 बोर्ड परीक्षा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को नकल पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अवस्थापना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सीसीटीवी कैमरे सक्रिय होने चाहिये। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कक्ष व स्ट्रांग रूम में लगे वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर में रिकार्डिंग क्षमता कम से कम 30 से 180 दिनों तक अनिवार्य रुप से होना चाहिये। इस बार उत्तर-पुस्तिका पर बारकोड रहेगा, बारकोड के हिसाब से कापी दी जायेगी। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को नंगे पैर न रखा जाये, किन्तु सघन जांच करने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाये। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में फोटोकापी, स्कैनर आदि पर प्रतिबंध रहेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे और समय-समय पर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया जायेगा। पेपर खोलने से पहले पेपर की डेट व समय और विषय चेक कर लिया जाये। परीक्षा केन्द्र में किसी के पास फोन व इलेक्ट्रानिक डिवाइस नही होना चाहिये। इसके साथ विधि व्यवस्था के अनुसार परीक्षा संपन्न कराई जाए। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडियट के प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाओं के सुरक्षित रखरखाव के लिए लोहे की डबल लॉकयुक्त आलमारियों की अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए। स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी। प्रश्नपत्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं बाहरी केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही डबल लॉक आलमारी में सील कराया जाएगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थि रहे।