
ग्राम गौरिया में गाटा संख्या 207 चकमार्ग पर कच्चा खुदवाने व रोकवाने के संबंध में कई प्रार्थना पत्र उच्च अधिकरियों को दिया परंतु नही लिया संज्ञान
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर ग्राम गौरिया में भूमि गाटा संख्या 207 पर राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है जबकि चकमार्ग ग्राम का मुख्य मार्ग है ग्राम वासियों ने कई प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को दिये परंतु क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कोई कारवाई नही की गई तब ग्राम वासियों ने मजबूर होकर तहसील प्रागंण में धरने पर बैठे गये और कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा