
ग्राम पंचायत हिंडोलना में मनरेगा कार्यों में बढ़ता जा रहा भ्रष्टाचार
ग्राम रोजगार सेवक के साथ सचिव और प्रधान की संलिप्तता
नैमिष टुडे/संवाददाता
मामला जनपद लखीमपुर के विकासखंड फूलबेहड़ में मनरेगा द्वारा भूमि विकास कार्य कराया गया जिसमें कागजों पर मजदूरों की संख्या और धरातल पर करवाए गए मजदूरों की संख्या में बहुत बड़ा फेर बदल किया जाता है ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना द्वारा कराया गए कार्यों में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है कभी तो मस्टर रोल के नाम पर तो कभी उसकी लंबाई चौड़ाई कम होने के नाम पर ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत हिंडोलना का सामने आया जिसमें मनरेगा द्वारा भूमि विकास कार्य जिसका कार्य नाम लखहा हद से राम नगर हद तक जिसका वर्क कोड 3128012020/LD/958486255824632098 है जिसमें कार्य प्रारंभ 05/11/2024 थी और कार्य पूर्ण होने की तिथि 05/02/2025 है ऑनलाइन तिथि देखने के अनुसार देखा जाए तो कार्य अभी प्रगति पर है लेकिन जब हमारी टीम के द्वारा मौके पर देखा गया तो पास के मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कार्य तो एक महीने पहले ही खत्म हो चुका है जबकि मस्टर रोल पर बराबर हाजरी लगा जा रही है और मस्टर रोल के हिसाब से देखा जाए तो जिस दिन कार्य प्रारंभ हुआ यानि 5/11/2024 से 18/11/2024 तक की बात करे तो मस्टर रोल के हिसाब से देखा जाए तो लगभग 345 मजदूरों ने कार्य किया लेकिन मौजूद लोगों ने बताया कि मजदूर लगभग 20 से 22 मजदूर ही कर करते थी जिसमें कुछ लोग सिर्फ फोटो खिंचवाते थे और थोड़ी देर बाद चले जाते थे यह सब देख कर कहा जा सकता है और आगे की बात करे 19/11/2024 से 2/12/2024 तक के मस्टर रोल की तो उसमें मस्टर रोल के हिसाब से 488 मजदूरों ने कार्य किया लेकिन पहले जैसा खेल यहां भी खेला गया कि मस्टर रोल पर मजदूरी अधिक और धरातल पर मजदूरों की संख्या कम बताई गई इसके बाद के भी मस्टर रोल इसी हिसाब से मजदूरों की संख्या को बढ़ा कर मजदूरी का पैसा निकाला जा रहा है और यह कही न कही सचिव ओर प्रधान के साथ साथ ग्राम रोजगार सेवक की संलिप्तता से सरकार के पेसो का बंदरबांट किया जा रहा है शेष खबर अगले अंक में प्रकाशित।