
शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में एएसपी ने सभासद को फटकारा
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर ग्राम व मोहल्ला शहजानी के रहने वाले दिलीप कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डाक्टर प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे कस्बे के शहजानी मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि रामकुंड चौराहे के करीब शत्रु संपत्ति के एक किनारे आवादी की जमीन के एक गाटे पर जो अबैध कब्जेदार है आरोप लगाया कि एक सभासद ने अपने साथियों के साथ मिलकर कागजों में हेराफेरी का खेल कर दिया इसके बाद कब्जा करने लगे और उस भूमि पर निर्माण करने वाले का ना तो दाखिल खारिज हैं और न ही नगर पालिका परिषद में नक्शा पास है गम्भीर आरोप लगते देख तहसील की बड़ी महिला अधिकारी बैकफुट पर आ गई यह देखकर अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने सभासद को जमकर फटकारा और लेखपाल को भी हेराफेरी न करने की सख्त हिदायत दी सभासद से भूमि संबंधित दस्तावेज तलब किये और चर्चा हो रही है कि तहसील की एक महिला अधिकारी ही इस मामले की असली खिलाड़ी है