उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, मेरठ, आगरा, इटावा समेत सभी जिलों में श्रमिकों के बेटियों की शादी में सरकार के द्वारा एक लाख रुपये दिए जाएंगे।भाजपा के चुनाव वादों के मुताबिक श्रमिकों की बेटियों की शादी में अब सरकार एक लाख रुपये का शगुन देगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। इसका लाभ राज्य के करीब 1.43 करोड़ श्रमिकों के परिवारों को मिलेगा।
बता दें की उत्तर प्रदेश में कन्या विवाह सहायता योजना के तहत श्रमिकों की बेटियों को शादी के लिए दो तरह से अनुदान दिया जाता हैं। एकल विवाह की स्थिति में 55 हजार रुपये का अनुदान। जबकि सामूहिक विवाह में 65 हजार रुपये दिया जाता हैं। सरकार अब इसे बढ़कर एक लाख रुपये करने वाली हैं।
इतना ही नहीं श्रमिकों के आर्थिक परेशानियों को देखते हुए एकल विवाह की राशि एक लाख रुपये हो जाएगी। जबकि सामूहिक विवाह में एक लाख रुपये के अलावा 10 हजार रुपये पोशाक के लिए और सात हजार अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी दिए जाएंगे।