
जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्या नहीं रहे हमारे बीच
ब्यूरो प्रमुख/जौनपुर अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
जौनपुर। जिले के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब अध्यक्ष एंव सच खबरें के प्रधान संपादक जौनपुर के धर्मापुर उत्तरगावा गांव निवासी कपिल देव मौर्य का आज दोपहर लगभग हार्ट अटैक से निधन निधन हो गया। अपनी सादगी और पत्रकार की लड़ाई में सबसे आगे खड़े रहेने वाले एंव अपने ब्यक्तित्व से सभी के प्रिय देखे जाते रहे मौर्या। कलम के अच्छे सिपाही के साथ मिलनसार और जनसहयोगी स्वभाव के धनी थे स्व श्री मौर्य, उनके मृत्यु की जानकारी लगते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उनके पैतृक गांव पहुंच कर अंतिम दर्शन कर रहे हैं तथा श्रधांजलि अर्पित कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अपने पिछे एक अच्छा भरापूरा परिवार छोड़ आज इस दुनिया को अलविदा कह गये कलमकार।
*नैमिष टुडे ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे व *प्रेस क्लब जौनपुर बदलापुर महामंत्री* उनकी टीम ने नम्र आंखों से श्रधांजलि देते हुए कहा है कि आज के दौर में लोग अपनी बादशाहित और रुबाब में जीते हैं में शहनशाह बने फिर रहे हैं, लेकिन अंतिम सत्य यह है कि सहयोग और ब्यक्तित्व के धनी आदमी को याद कराती है, बाकी कोई किसी कभी याद नहीं करता, कहते हैं कि कब किसी कौन सी बात, और कौन सी मुलाकात अंतिम होगी यह कोई नहीं जन सकता। अंततः अध्यक्ष के आचानक निधन से पत्रकारिता क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई संभव है