प्रदेश में भी छाए शिवा , सीतापुर का नाम किया रोशन

प्रदेश में भी छाए शिवा ,

सीतापुर का नाम किया रोशन

 

महमूदाबाद,सीतापुर

अनुज कुमार जैन

जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने ,वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने ,प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम” के अंतर्गत आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न जनपद स्तरीय विजेता छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया और इस विज्ञान प्रदर्शनी में ब्लॉक महमूदाबाद के मेधावी छात्र शिवा मिश्रा कंपोजिट विद्यालय महमूदाबाद जनपद सीतापुर द्वारा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से केवल ब्लॉक महमूदाबाद का ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया, शिवा मिश्रा को बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री संदीप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया| छात्र कि इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शबाना खान ,विज्ञान शिक्षिका वंदना गिरी, गणित शिक्षक पुनीत वर्मा आदि समस्त शिक्षक द्वारा छात्र को एवं उनके अभिभावक को शुभकामनाएं दी गई एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदैव छात्र को भविष्य में पढ़ाई में हर प्रकार से सहयोग मार्गदर्शन देते रहने की बात कही गई |

शिवा मिश्रा द्वारा जनपद स्तर पर भी विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया था इसके पश्चात आज प्रदेश स्तर पर पुनः अपने मॉडल के द्वारा प्रदेश में भी स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा छात्र को संबंधित शिक्षक को अभिभावक को विद्यालय की समस्त स्टाफ को बधाई दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें