लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 6 की मौत 

ऋषभ दुबे
नैमिष टुडे विशेष संवाददाता

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 6 की मौत
ट्रक से टकराकर डबल डेकर बस पलटी,कई नीचे दबे;

40 घायल कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां डबल डेकर बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 40 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद कई सवारियां बस के नीचे दब गईं। हादसा सकरावा और सौरिख थाने के बीच हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक भी कई मीटर घिसटने के बाद पलट गया। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।

जब ये हादसा हुआ तब, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था। हादसा देखकर वो मौके पर रुक गए। पुलिसकर्मियों को जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा।एक घायल यात्री ने बताया, हम लोग लखनऊ से बैठे थे। पूरी बस भरी हुई थी। मैं अपनी सीट पर बैठा था। अचानक से बस कैसे लड़ी, कुछ समझ नहीं आया। लोगों को बहुत चोट आई है। यहां के स्थानीय लोगों की मदद से हम लोग बाहर निकल पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें