जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी सिधौली, महोली सहित कई कर्मचारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश।

नैमिष टुडे
विशाल गुप्ता

सीतापुर।

जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी सिधौली, महोली सहित कई कर्मचारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति तथा जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान शिक्षण कार्यों की गुणवत्ता के साथ अन्य मानकों को गहनतापूर्वक देखा जाये। साथ ही शासन द्वारा बनायी गयी शिक्षण विधियों का पालन संबंधित शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है, अथवा नहीं, इस पर भी समीक्षा की जाये।
आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी मानकों को पूर्ण कराया जाये। टायलीकरण के कार्य को प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। कार्यों में लापरवाही पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एलिया, ज्वाइंट बीडीओ महमूदाबाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी सिधौली एवं खंड शिक्षा अधिकारी महोली का वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी महमूदाबाद का जवाब तलब करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के कार्यों में लापरवाही पर सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। अनारम्भ कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठक समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी प्रकार का डाटा संबंधित पोर्टल पर पूरी शुद्धता के साथ भराया जाये।
शिक्षण कार्यों एवं निपुण परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शिक्षक कृष्ण कुमार, साबिर अली, प्रिया बाजपेई, नवनीत वर्मा, अमित जायसवाल, मीना दुबे, पंकज कुमार मिश्र, अमित कुमार एवं शिक्षामित्र पुष्पा देवी वर्मा, नीरज देवी, ममता देवी वर्मा, सीमा बानों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
बैठक के दौरान प्रशिक्षु आई0ए0एस0 नितिन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चंद्र शाहू सहित संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें