मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट में सम्मान समारोह होगा
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट सांइस एंड टेक्नोलॉजी महमूदाबाद में शनिवार की सुबह 11 बजे से बधाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जायेगा समारोह में एरा विश्वविद्यालय के वाइस प्रोफेसर डाक्टर अब्बास रिजवी, अली मेंहदी, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लंग्स विभाग अध्यक्ष डाक्टर सूर्य कांत त्रिपाठी न्यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष प्रो, डाक्टर रवींद्र कुमार गर्ग, वैज्ञानिक डाक्टर इस्तदार हुसैन, हाईकोर्ट लखनऊ के न्यायमूर्ति डाक्टर ए, आर मसूदी, पूर्व चुनाव आयुक्त भारत सरकार नसीम जैदी मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के प्रो, डाक्टर एनुल हसन को सम्मानित किया जायेगा इसकी जानकारी पूर्व कार्य वाहक मुख्यमंत्री डाक्टर अम्मार रिजवी द्वारा प्राप्त हुई।