
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम को लेकर ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों को किया गया जागरूक
लहरपुर सीतापुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों के द्वितीय बैच को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक रितेश मेहरोत्रा व इंद्रेश भार्गव ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम को लेकर ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों के द्वितीय बैच को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के दिए जागरूक किया। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों को टीबी रोग के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो बैक्टीरिया से होती है इसका इलाज संभव है इस मौके पर प्रशिक्षकों ने टीबी से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी व टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि टीबी मुक्त भारत बनाने में ग्राम पंचायतें महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा सहित ग्राम प्रधान आवास सचिवों ने प्रतिभाग किया।