
पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी ने दिव्यांग पत्रकार बिन्दू मौर्या को न्याय दिलाने के लिए लिखा पत्र ।
सीतापुर पत्रकार प्रेस एसोसिएशन
के जिलाध्यक्ष दिव्यांग पत्रकार बिन्दू मौर्या की विगत 8 नवंबर 2024 को उनकी माता शान्ती देवी का अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ उनका उपचार दिलाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद ले गए वहां मौके पर चिकित्सक स्टाफ उपलब्ध नही मिला । इंतजार के बाद एंबुलेंस से शांति देवी को जिला अस्पताल में ले कर पहुंचे अस्पताल में स्ट्रेचर के लिए काफी देर भटकना पड़ा इसी बीच में शांति देवी ने दम तोड़ दिया जिस पर परिवारजन रोने बिलखने लगे ।
आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने भीड़ देख दिव्यांग पत्रकार बिन्दू मौर्या व उनके परिवार की पिटाई शुरू कर दिया । मौजूद कोतवाल अनूप शुक्ल द्वारा इस तरह के कृत्य चौथे स्तंभ पर प्रहार है जो कि घोर निन्दनीय है घटना में शामिल उपरोक्त कोतवाल व पुलिस प्रशासन द्वारा की गई मारपीट के घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर कोतवाल व घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विधिक कार्यवाही कराया जाए । पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने मा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ ,पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ,आईजी रेंज लखनऊ को पत्र भेजकर जांच कराकर कोतवाल पर कार्यवाही करने की मांग की है। यदि कार्यवाही व जांच में निष्पक्षता नहीं किया गया तो एसोसिएशन प्रजातांत्रिक तरीके से उपरोक्त प्रकरण को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन आदि का कार्य करने के लिए बाध्य होगा ।