नए सफर पर निकलीं पंजाब की कटरीना शहनाज गिल

नए सफर पर निकलीं पंजाब की कटरीना शहनाज गिल
अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाने वाली अभिनेत्री और सोशल मीडिया सनसनी शहनाज गिल ने पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बताने वाली अभिनेत्री ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की है। शहनाज को इसमें अमरजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े हुए देखा जा सकता है। शेयर की गई एक अन्य तस्वीर में शूटिंग से पहले अभिनेत्री के साथ उनकी पूरी टीम सेट पर पूजा करती दिख रही है। शहनाज गिल ने लिखा, “ यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी और गर्व हो रहा है कि आज से मैं एक नए सफर पर निकल चुकी हूं। आज मैं अपनी ड्रीम टीम के साथ पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं।” बिना शीर्षक वाली इस फिल्म के निर्देशक अमरजीत इससे पहले हौसला रख, सौंकन सौंकने, काला शाह काला, झल्ले, बाबे भंगड़ा पौंदे ने जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। शहनाज हाल ही में फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रैक ‘सजना वे सजना’ में नजर आई थीं। यह ट्रैक मूल रूप से करीना कपूर खान और राहुल बोस की 2003 में आई फिल्म “चमेली” का था। इस गाने के नए वर्जन में शहनाज और राजकुमार राव को देखा जा सकता है। इस गाने को पहले दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी थी।
बता दें कि शहनाज ने बिग बॉस 13 से स्टारडम हाासिल किया था। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा था। उस समय उनके फैंस उन्हें सिडनाज के नाम से पुकारते थे। सिद्धार्थ की असमय मृत्यु के बाद शहनाज काफी टूट गई थीं। 2015 में शहनाज ने शिव दी किताब नाम की एक म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2017 में उन्होंने पंजाबी फिल्म श्सत श्री अकाल इंग्लैंड से फिल्मों में डेब्यू किया था। शहनाज कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें