
मिश्रित के उप डाकघर में सम्पन्न हुआ व्दिवार्षिक अधिवेशन
मिश्रित सीतापुर / आज कस्बा मिश्रित के उप डाकघर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ सीतापुर मंडल का व्दिवार्षिक अधिवेशन प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ । जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी को सर्वसम्मति से चयनित किया गया है । अध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार मिश्रा , उपाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह , गुड्डू सिंह , आफताब आलम , मंडलीय सचिव के पद पर ग्राम गडासा निवासी उत्तम कुमार त्रिवेदी को चयनित किया गया है । सहायक सचिव विजय मिश्रा , कुलदीप राठौर , श्रीकांत , राज्जूलाल , कोषाध्यक्ष बराती लाल , सहायक कोषाध्यक्ष शिवानी भारती , संगठन सचिव महेंद्र कुमार त्रिपाठी , सहायक संगठन सचिव सुरेंद्र कुमार शुक्ला , सहायक संगठन सचिव राज्जू कमलापुर को सर्वसम्मति से पदाधिकारी चयनित किया गया हैं ।