कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रध्दालुओं ने सीताकुंड तीर्थ में लगाई आस्था की डुबकी 

कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रध्दालुओं ने सीताकुंड तीर्थ में लगाई आस्था की डुबकी

मिश्रित सीतापुर / कार्तिक पूर्णिमा तिथि को पुराणों में स्नान, व्रत व दान की दृष्टि से मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है। भगवान विष्णु का पहला अवतार इसी दिन हुआ था । जिससे कार्तिक पूर्णिमा का त्यौहार आस्था विश्वास के साथ मनाया जाता है । महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि मिश्रित हमेशा त्याग तपस्या बलिदान की भूमि मानी गई है । यहां के सीताकुंड तीर्थ पर आदि काल से कार्तिक पूर्णिमा का बिशाल मेला लगता चला आ रहा है । क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष श्रध्दाल सुबह से ही सीताकुंड तीर्थ में आस्था की डुबकी लगाकर तीर्थ पर स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर , श्री शेषनाथ महादेव मंदिर , गौरी मंदिर सहित सभी देव मंदिरो में पूजन दर्शन करते है । बीते कई वर्षों से प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के चलते यह मेला फीका पड़ गया था । परन्तु इस बार के धार्मिक मेले ने बीते बीस वर्षों पहले होने वाले मेले की यादें तरोताजा कर दी है । इस बार मेला मैदान से लेकर खेल तमांसा मैदान , तीर्थ परिसर , श्री शेषनाथ मंदिर परिसर आदि में भीड़ की वजह से निकला मुस्किल हो रहा है ।

यह है कार्तिक पूर्णिमा का महत्व ।

कार्तिक पूर्णिमा तिथि को पुराणों में स्नान, व्रत व दान की दृष्टि से मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है। भगवान विष्णु का पहला अवतार इसी दिन हुआ था। इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर असुर का संहार किया था । इसी तरह सिख धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन गुरु नानक देव का जन्म हुआ था । इस दिन पवित्र नदियों में स्नान व दीपदान का विशेष महत्व माना जाता है।

मेला में विभिन्न शिल्पकला की दुकानें और लगे झुले व मिक्की माउस का बच्चो ने खूब लिया आनंद

कस्बा मिश्रित के मेला मैदान में हस्त शिल्पकारों ने मिट्टी के वर्तन और खिलौने दुकानें लगाई । जिनकी जमकर बिक्री हुई । खेल मैदान में इस बार मिक्की माउस व छोटे छोटे झूलों को लगाया गया है । जिनका बच्चों ने खूब आनंद लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें