छिबरामऊ के मनशेश्वर नाथ मंदिर में तुलसी शालिग्राम विवाह उत्सव किया गया

छिबरामऊ के मनशेश्वर नाथ मंदिर में तुलसी शालिग्राम विवाह उत्सव किया गया

कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर पर प्रतिवर्ष की भांती तुलसी शालिग्राम जी की बारात श्री मंशेस्वर नाथ मंदिर परिसर से बैंड बाजों के साथ शुरू होकर बनवारी नगर होते हुए गंगेश्वर नाथ मंदिर में पहुंच कर विवाह संपन्न हुआ
हर घर की शोभा है तुलसी मैया

सभी धर्मों के लाभकारी है तुलसी का पौधा

कार्तिक वदलाव मास में तुलसी पूजा से जीवन में आते हैं। वैसे वर्ष का है सकारात्मक तो तुलसी पूजा का लेकिन कार्तिक महत्व पूरे नास में तुलसी पूजा विशेष महत्व है। कार्तिन महीने से पूरी लाभकारी होती है में तुलकी की का पूजा करने सभी मनोकामनाएं। तुलसी जी पौधा का ही नहीं धर्न का है। प्रत्येक घर के 도3 वास्तु दोषों, के आँगन ने कार्तिक मास में वल्कि सभी दामों के लिए निवारण के लिए भी उपसी का पौधा अति अपश्यन प्रातः काल उलरी के के पौधे को व त्याम को दीप दान का विशेष महत्व है। तुलसी सम्पूर्ण घरा के लिए वरदान है व अत्युन्न, उपयोगी औषधि है। कई असाध्य रोगों का निवारण करती हैं उलसी शास्त्रों के अनुसार- भगवान विष्णु के सभी अवतारीका भोग बिना तुलसी दल के नहीं लगती, बिना दुलरी के भगवान

भोग स्टीकार सन्तों भी नहीं करते हैं। ने तुलसी की वान करते हुए बताया कि महिमा का वरखान धर्मी को अपने से गले में तुलसी की माला धारण करनी चाहिए।

भगवान श्री कृष्ण ने बंदावन को अपनी लीला इथली रखीभिार झापा क्योंकि बंदा का अर्थ तुलसी ही है। पदम पुराण के अनुसार तुलसी जी को दर्शन से पापों से मुक्ति मिलती है।

प्रशात्तानन्द (चन्दन

गर के में शरद गग्रेग्वासाथ मन्दिर स्थित मो गायती यसशाला परिषर चल रहा है जो से प्रतिदिन विशेष तुलसी पूजा का कार्यम कार्तिक पूर्णिमा को सन्पत्रशास्त्रों में तुलसी जी की महिमा का बखान किया गपा है। पिछले जन्म में तुलसी मझ्या का नाम तडाা था उन्हीं के श्राप से भगवान को सालिकराम सब स्वरूप

में आना पड़ा। भगवान नै तुलसी जी को वरदान दिया कि विना तुलसी दल के में कभी भी भोग ग्रहण नही करूंगा। बिना तुलसी दल के विष्णु भगवान भोगून हकाल

तुलसी- सालिगराम विवाह हर साल मनाया जाता है। तुलसी- सालिगराम विवाह को श्रद्धापूर्वक मनाने से सुख-समृद्धि आती है

सनातनी परम्परा -में प्रत्येक घर के आँगन में तुलसी का पौधा होता अति शुभ माना गया है तुलसी कई असाहय रोगों का निवारण भी करती है।

इस दौरान मौजूद रहे माननीय अर्चना पांडे विधायक
राष्ट्रीय सनातन संघ के प्रदेश नियुक्ति प्रभारी रिंकू पांडे
खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता
कथावाचक प्रशात्तानन्द चंदन , श्याम वर्मा, राज, लव मोहन उर्फ आर्यन,रिंकी, अर्चना, किरन, पलक, हिमांशी, खुशबू, आयुषी, अंशिका, गौरी , आदि भक्तगढ़ मौजूद हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें