प्रसिद्ध संकटा देवी मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता हुई संपन्न

संवाददाता विपिन पांडे

महमूदाबाद, सीतापुर

प्रसिद्ध श्री संकटा देवी मंदिर में चल रहे मेला महोत्सव के दौरान हो रहे संास्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों द्वारा फाइनल राउण्ड के भावनृत्य की मनोहारी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। भावनृत्य प्रतियोगिता में 19 प्रतिभागियों ने विभिन्न गीतों पर मनोहारी भावनृत्य प्रस्तुत कर हजारों दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभागिता में स्थान पाने वाले बच्चों का चयन करने में निर्णायकों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

भावनृत्य प्रतियोगिता में शगुन रावत ने ‘एकदंताय वक्रतुंडाय‘, आदित्य वर्मा ने ‘जय जय शिव शंकर‘, अक्षिता गुप्ता ने ‘देश मेरे देश मेरे‘, आयुष वर्मा ने ‘तेरी उंगली पकड़ के चला‘, मुस्कान यादव ‘जय अंबे जगदंबे मां‘, सौम्या रावत ‘तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी‘, यशस्वी मिश्रा ‘काली हूं मैं‘, स्मृति गुप्ता ने ‘यशोमती मैया से‘, ऋजुल दीक्षित ‘मां भवानी‘, ऋषभ मिश्र ‘मां शेरावाली तेरा शेर आ गया‘, अक्षय जायसवाल ‘साडा दिल भी तू साडी जान भी तू‘, श्रद्धा ने ‘रेड रेड गजरा‘, तृषा पटेल ‘एक राधा एक मीरा‘, सृष्टि अवस्थी ‘जहां जहां राधे‘, प्रज्ञा चौधरी ‘शिव तांडव‘, रुद्राक्षी वाजपेयी ‘डोला रे डोला‘, सौम्या वर्मा ‘राधे राधे तेरे बिना‘, प्रियांशी मिश्रा ‘मेरा मन मंदिर‘, व अतिशयनी बंशवार ने भक्ति से पूर्ण रिमिक्स जैसे गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शक के दिलो-दिमाग पर अमित छाप छोड़ी। नन्हें-मुन्ने बच्चों की लाजवाब अदाकारी ने दर्शकों को खूब आनंदित किया। गीतों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों की तालियों की गूंज प्रतिभागियों में दुगुना उत्साह भर रही थी। कार्यक्रम का शुभारंभ सेउता विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा मां वीणापाणि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ माल्यार्पण कर किया गया। समिति के लोगों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत स्मृतिचिन्ह व माल्यार्पण कर किया गया। आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रतिभा सिंह व सोनी जायसवाल शामिल रही। इस मौके पर प्रबंध समिति की संरक्षिका डा. एमणि मिश्रा, अध्यक्ष आरके वाजपेयी, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्र, त्रिलोकीनाथ मौर्य, मुरारीलाल पुरवार, शिवदास पुरवार, सरोज शुक्ल, शिवनाथ जायसवाल, महाराज सिंह, अशोक नाग, कृतार्थ मिश्र, ज्ञानेश मिश्र, सीपी तिवारी, आलोक वाजपेयी, शिवम गुप्त, मोहिनी मिश्रा, प्राची वाजपेयी, किरन वाजपेयी, मंजू सिंह, ज्योति सिंह सहित सैकड़ों देवी भक्त मौजूद रहे। संचालन अनूप सूरज ने किया।

भावनृत्य के फाइनल राउंड में मारी बाजी (इनसेट)

मां संकटा देवी मंदिर में चल रहे मेला महोत्सव में रात्रि आठ बजे से आयोजित भावनृत्य फाइनल राउण्ड में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से हजारों दर्शकों को आनंदित किया। दर्जनों प्रतिभागियों ने गजब का डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियों से प्रशंसा प्राप्त की। भावनृत्य प्रतियोगिता में यशस्वी मिश्रा व ऋजुल दीक्षित को प्रथम, शगुन रावत व अतिशयनी बंशवार को द्वितीय, तृषा पटेल व प्रज्ञा चौधरी को तृतीय स्मृति शुक्ला, आििदत्य गुप्त, मुस्कान यादव, अक्षय मिश्र व रूद्राक्षी वाजपेयी का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया गया। सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

मेला महोत्सव में आज (इनसेट)

मां संकटा देवी मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर चल रहे 15 दिवसीय मेला महोत्सव कार्यक्रममें की श्रृंखला में  आज गुरुवार को भारत नाट्य कला परिषद रहिलामऊ के कलाकारों द्वारा शानदार नाटक ‘शोले उर्फ डाकू गब्बर सिंह‘ का मंचन रात्रि आठ बजे से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें