
कलेक्ट्रेट जौनपुर में जज सिंह अन्ना एंव जन प्रयास सेवा समिति का सिर कलम हत्याकांड में अनिश्चितकालीन अनशन का दूसरा दिन
जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
जौनपुर जिला कलेक्टर धरना स्थल पर जज सिंह अन्ना और उनके सहयोगी जन प्रयास सेवा समिति माधवपुर, बादशाहपुर के सभी सदस्य धरना आमरण अनशन स्थल जौनपुर पर बैठे हैं कबीरूद्दीनपुर के 16 वर्षीय युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी के परिजनों की मांगे जब तक नहीं मानी जाती तब तक हमारा अनसन दूसरे दिन भी जारी है एक के बाद एक भारी संख्या में लोग अनसन स्थल पर अन्ना के पास आ रहे हैं सब की मांग है हत्यारे को रासुका लगाई जाए और फांसी दी जाए पीड़ित परिवार को 25 लाख का आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार की दो बेटियों को सरकारी नौकरी विवादित जमीन पर बुलडोजर पीड़ित परिवार को शस्त्र लाइसेंस सहित 10 मांगे पूरी की जाए जब तक मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक अन्ना और उनके साथियों का अनशन जारी रहेगा । जज सिंह अन्ना के साथ कौशल कुमार यज्ञ नारायण गुप्ता, बसंत लाल जैसवारा,सत्य प्रकाश गौतम, राघवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।