सीतापुर जिला अधिकारी ने मनरेगा कार्य का किया निरीक्षण

सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार को खैराबाद विकास खण्ड स्थित ग्राम पंचायत अबकरगंज एवं ग्राम पंचायत जमैय्यतपुर में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्य कर रहे श्रमिकों के जॉब कार्ड एवं उसमें अंकित विवरण भी देखा। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अकबरगंज में मनरेगा योजनान्तर्गत हुयी तालाब की खुदायी, ग्राम पंचायत जमैय्यतपुर के कर्बलापुरवा में निर्माणाधीन कच्चे मार्गों एवं ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। मनरेगा कार्य स्थल पर उपलब्ध फर्स्ट एड बाक्स भी देखा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। मनरेगा कार्य में लगाये गये श्रमिकों के पारिश्रमिक का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही कार्य स्थल पर स्वच्छ पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण अवश्य करें। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय को सुचारू रूप से संचालित कराने तथा उसमें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं एवं स्वच्छता का प्रबंध सुनिश्चित किया जाये। संबंधित अधिकारी निर्धारित अवधि में ग्राम पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहकर शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी पात्रों तक पहुंचाने के साथ उनकी शिकायतों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करायें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें