
वरिष्ठ बसपा नेता वीo पीo हंस ने बुद्ध वंदना कर बौद्ध कथा का किया शुभारंभ
नैमिष टुडे /संवाददाता
मिश्रिख/सीतापुर। मिश्रिख क्षेत्र के ग्राम ककरहिया बहुती के मंगलवार को वी पी हंस के द्वारा तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की वंदना कर तीन दिवसीय बुद्ध कथा का शुभारंभ किया ।बौद्ध कथा आयोजक कुलदीप कुमार ,बालकराम प्रधान ने भगवान बुद्ध और डा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके बुद्ध कथा का आयोजन किया। हरदोई से आए बौद्ध कथावाचक चंद्रप्रकाश गौतम द्वारा आए समस्त कथा श्रोताओं का अपने संगीत के माध्यम से भगवान बुद्ध के संपूर्ण जीवन परिचय को सुनाया l साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन वृतांत व संघर्षो का भी बखान किया। जहां पर सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने बुद्ध कथा सुन कर आनंद लिया। बौद्ध कथा के आयोजन के लिए अनुमति की उपजिलाधिकारी पंकज सक्सेना का ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया l इस कार्यक्रम में आयोजक कुलदीप कुमार,राजेंद्र गौतम,दिलीप कुमार, जयदीप कुमार,भगवती प्रसाद गौतम, चंद्रप्रकाश भारती, मनोज कुमार,गंगाराम,प्रमोद,तहेंद्र छोटू,विजय, विपिन कुमार,सीताराम,सरजू शीतल प्रसाद, सुधीर गौतम,निर्मल कुमार,सुनील उर्फ बबलू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे