
भर भरा कर गिरी दीवार से 13 वर्षीय मासूम बच्चे की हुई दर्दनाक मौत
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा कमलापुर ज्ञात हो कमलापुर थाना क्षेत्र के गवहिया गांव में सुबह 08 बजे के करीब बरसात के चलते छप्पर सहित कच्ची दीवार गिर गई जिसके नीचे बरसात से बचने के लिए बैठे दो लोग महताब पुत्र सरताज उम्र 13 वर्ष राशिद पुत्र हसनू उम्र 65 वर्ष निवासी गवाहिया थाना कमलापुर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजन हिंद अस्पताल अटरिया लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान महताब की मौत हो गई और राशिद का इलाज चल रहा है जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान बेहड़ा बैकुंठपुर सुफियान खान ने मृतक के घर पहुंच कर इस विषय में प्रशासन को अवगत कराया मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सिधौली अनिल कुमार रस्तोगी मास्टरबाग चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सरोज लेखपाल मनमोहन कटियार आदि ने परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया इस विषय में जब थाना प्रभारी कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह से फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठ सका इसके बाद क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में जितना कुछ भी आया है उसमें परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से साफ मना कर दिया है समाचार लिखे जाने तक परिजनों की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है