
स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने किया जागरूक
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा 14 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान जिला स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने दी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन प्रमुख बिंदुओं पर आधारित रहेगा, जिस दौरान अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। पहला स्वच्छता की भागीदारी के तहत लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी तथा उन्हें जागरूक किया जाएगा। दूसरा सम्पूर्ण स्वच्छता के तहत सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, संस्थानों, मार्किट, शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन, मुख्य मार्ग, उच्च मार्ग, ट्रैकिंग व कैंपिंग साईज, नदियां, झीलें, तालाब, पर्यटक स्थल आदि स्थानों पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
तीसरे स्वच्छता की भागीदारी के तहत सफाई व्यवस्था में लगे तथा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित कर रहे सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगल विंडो कैंप आयोजित किए जायेंगे तथा उनके कल्याण के लिए कार्य किया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत आज विकास भवन के पूरे परिसर की साफ सफाई की गई। आज के अभियान में मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी(प्राविधिक), जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी, जिला पशुपालन अधिकारी एवम विकास भवन के समस्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।