
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल
108एम्बुलेंस ने ने तत्परता दिखाते हुए पहुँचाया अस्पताल
कछौना हरदोई थाना बघौली के अंर्तगत निर्माणधीन लखनऊ हरदोई नेशनल हाइवे सुन्नी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया एम्बुलेंस कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुँचाकर जान बचाई।
बताते चलें अजय कुमार यादव पुत्र पातीराम उम्र वर्ष 25 ग्राम डीह पुरवा संडीला के पेप्सिको कंपनी में गार्ड के पद पर तैनात है।रोज की तरह ड्यूटी खत्म करके अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम सुन्नी थाना बघौली के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए 108 को सूचना दी तत्परता दिखाते 108 पर तैनात एम टी प्रदीप कुमार ने पहुँच कर घायल को सीएचसी कछौना पहुँचाया जिससे समय से इलाज की वजह से उनकी जान बच गई। सरकार द्वारा चलाई गई108 की परिजन भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे थे।