अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

 

नैमिष टुडे

अभिषेक शुक्ला

 

 

सीतापुर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II ने बताया कि कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पत्रांक दिनांक 23 सितंबर 2024 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की उपस्थिति में आज दिनांक 26.09.2024 को जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के सुझाव को सुना तथा उन्हें खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण प्राप्त कर ही खाद्य कारोबार करने, मिलावट रोकने में विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय में रहकर मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रभावी सहयोग की अपील की। त्यौहारों से पूर्व ही विभाग प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित करें। जिले में संचालित होटल/रेस्टोरेन्ट/ढाबों एवं अन्य संबंधित खाद्य प्रतिष्ठानों पर शासन की मंशानुरूप साफ-सफाई रखने के साथ-साथ सी०सी० टी०वी० कैमरा विशेष कर किचन/निर्माण स्थल पर लगाये जाने के निर्देश दिये गये। खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण प्राप्त किये बिना मीट सहित सभी खाद्य कारोबार करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उन्होंने कैम्प आदि के माध्यम से लाइसेंस/पंजीकरण बनवाने हेतु व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों को विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर कैम्प का आयोजन करने के निर्देश दिये। उक्त बैठक में श्री अमित कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, सीतापुर, श्री एस०पी० सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती अनीता कुरील, औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, उपायुक्त वाणिज्य कर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास पुष्टाहार, महाप्रबंधक जिला उद्योग, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, बाट एवं माप अधिकारी, उप दुग्ध विकास अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें