
लहरपुर क्षेत्र के तालगांव कोतवाली के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जे को लेकर दबंगो की चल रही तानाशाही
नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू
लहरपुर/सीतापुर के अन्तर्गत कोतवाली,तालगांव के दायरे में आने वाले ग्राम.टकेली में अवैध कब्जे को लेकर हो रही दबंगई,पीड़ित है ब्राह्मण परिवार बाल मुकुंद पांडेय के मकान के सामने पड़ी ग्राम समाज की सरकारी जगह जिस पर दबंगों ने कर लिया है,अवैध कब्जा पीड़ित ब्राह्मण परिवार को निकलने के लिए नहीं दिया जा रहा है रास्ता जब बाल मुकुंद पांडेय ने आने-जाने के लिए रास्ते की मांग की तो दबंगों के द्वारा लाठी डंडा एवं फावड़ा से किया गया वार! आपको बताते चले कि इस लड़ाई में किसी को गंभीर चोटे नहीं आई है! दबंगो के नाम इस प्रकार हैं, सज्जन,अनिल सुनील उर्फ सुला, किशोरी लाल,चौबे आदि!काफी लोग पीड़ित ब्राह्मण परिवार के मकान के सामने लड़ाई दंगा करने लगे और मकान के सामने अवैध कब्जा प्रारंभ कर ! गरीब ब्राह्मण को दिया धमकी ब्राह्मण अपनी काफी गरीबी के कारण नहीं कर सका कोई कार्रवाई ग्रामीण जन देखते रहे तमाशा योगी सरकार से गरीब ब्राह्मण परिवार लगा रहा न्याय की गुहार!