
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुयी सम्पन्न
नैमिष टुडे जैनुलआबदीन
सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को मूलभूत स्वच्छता की गतिविधियों से अवगत कराते हुये उन्हें स्वच्छ आदतें अपनाये जाने हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मानकों के अनुसार हॉटकुक्ड मील का वितरण कराया जाये। इसके साथ ही महिलाओं एवं बच्चों को पुष्टाहार का वितरण भी नियमानुसार सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र नियमित तौर पर आयोजित कराये जायें।
कुपोषित बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाने हेतु चिन्हित करते हुये व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जाये तथा बच्चों का नियमित रूप से भौतिक परीक्षण कराया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा दर्ज किये गये आंकड़ों का सत्यापन भी कराया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बर्तनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुये एन0आर0सी0 भेजा जाये। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को प्री-स्कूलिंग स्तर का ज्ञान दिये जाने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित जिला पोषण समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।