श्रीमदभागवत कथा में बाल कृष्ण की लीला वर्णन पर भक्ति रस में डूबे श्रोता

श्रीमदभागवत कथा में बाल कृष्ण की लीला वर्णन पर भक्ति रस में डूबे श्रोता

बदलापुर/ जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

 

बदलापुर तहसील अंतर्गत महराजगंज विकास खंड के पुरालाल गांव में समस्त पितृदेवों एवं दिवंगत स्व0गौरी शंकर दुबे के उपलक्ष्य में आयोजित सप्त दिवसीय श्री मदभागवत कथा में वृन्दावन से पधारे श्री योगेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बालकृष्ण की लीलाओं के वर्णनपर श्रोता मंत्र मुग्ध हो सुध बुध खोकर नृत्य करने लगे।व्यास जी ने कहाकि बलराम की शिकायत पर माता यशोदा पुत्र कृष्ण से मुंह खोलकर दिखाने को कहा।भगवान कृष्ण के मुंह खोलने पर पूरा ब्रह्माण्ड देख यशोदा मूर्छित हो गयी।फिर भी माता मर्म को नहीं जान पायी।ततपश्चात् उन्होंने बाललीला करते हुये यमुना के कालीदह में कूद कर कालिया नाग का मान मर्दन कर अन्यत्र भेज दिया

श्रीमद्भगवत कथा के आयोजक पूर्व प्रधान राजेश कुमार दुबे “भोला” ने सप्ताह के पांचवे दिन कथा ज्ञान यज्ञ रसवर्षण के दौरान कथा में आयेविशिष्ट अतिथियों को राधे कृष्ण का फटका एवं यथार्थ गीता पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।कथा के मुख्य यजमान मुकेशदुबे (गुड्डू)व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सुधा दुबे. कथा स्थल पर कुल गुरु के साथ उपस्थित रहे। पत्रकार अरुण दुबे का अतिथियों के प्रति अंतःकरणीय सेवाभाव सराहनी य रहा।

ज्ञान यज्ञ में कुल गुरु पूज्यनीय श्री गिरिश मिश्र, डी एम शुक्ला, रत्नेश सिंह प्रधान, प्रबंधक मोनू मिश्र, भोला मिश्र,तिलकधारी सिंह दीनानाथसिंह, सत्येंद्र भूषण उपाध्याय, प्रधान, पंडित श्री द्वारका नाथ दुबे ,प्रयास उपाध्याय ,प्रधान संतोष मिश्रा प्रधान, सुनीलकुमार उपाध्याय, पांडेय,दयाशंकर मिश्र, प्राचार्य डॉ आलोक दुबे, अच्छे लाल पांडेय प्रधान, ब्लाक प्रमुख विनाय सिंह, डॉ महेश मिश्रा,प्रबंधक पंकज तिवारी ,प्राचार्य डॉ सुनील सिंह, प्रवक्ता राहुल सिंह सहित अन्य श्रोता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें