भगवान श्री गणेश को समर्पित म्यूजिक वीडियो ‘गजानन सत सत करूँ प्रणाम’ रिलीज
‘मुंबई ग्लोबल’ समाचार पत्र और ‘मुम्बई ग्लोबल म्यूजिक’ के सीईओ राजकुमार तिवारी और मयूरी मीडिया वर्क के सीईओ पुनीत आर खरे द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘गजानन सत सत करूँ प्रणाम’ को बॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशक दिलीप सेन के द्वारा रिलीज कर दिया गया है। भगवान श्री गणेश को समर्पित इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशक अजहर हुसैन और लिरिक्स राइटर हरि ओम वर्मा हैं और संगीतबद्ध किया है प्रदीप रंजन ने। इस म्यूजिक लांच के अवसर पर बॉलीवुड के कई जाने माने कलाकर भी उपस्थित रहे। निर्माता राजकुमार तिवारी ने कहा कि यह बेहद सुखद अनुभव रहा और पूरी टीम का उन्होंने आभार व्यक्त किया। मयूरी मीडिया वर्क के सीईओ और इस एलबम के निर्माता पुनीत आर खरे ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि भगवान गणपति के म्यूजिक वीडियो सॉन्ग से हमारी शुरुआत हुई है और हम आगे भी नए प्रोजेक्ट लाते रहेंगे। इस म्यूजिक वीडियो में सुनीता बावा (अर्पिता), सुनील पाल और राजकुमार कन्नौजिया ने काम किया है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय