आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन की मासिक बैठक सम्पन्न हुई
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
खैराबाद सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद के अंतर्गत विशुननगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने की राजीव सिंह ने संगठन के नियम व महत्व पर विस्तार से चर्चा की उसके साथ-साथ दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के द्वारा दिव्यांग पेंशन ,सहायक उपकरण एवं शादी अनुदान, दुकान संचालन करने के लिए लोन आदि विभिन्न योजना संचालित हैं। सभी दिव्यांग जनों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शादी अनुदान , दुकान संचालन हेतु लोन आदि का आवेदन कर योजन का लाभ उठाएं और संगठन की ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक निम्न तिथि निर्धारित की गई है । जिसमें मछरेहटा चार परसेंडी सात गोदलामऊ चौदह महमूदाबाद सोलह लहरपुर बीस सकरन चौबीस पहला सत्ताईस बेहटा तीस तारीख निर्धारित की गई है उसमें अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांग पहुंचे। राष्ट्रीय महासचिव बिन्दू मोर्या ने कहा कि जिले पर काफी दिव्यांगजन ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएट होने के बावजूद उन्हें जिले पर किसी भी प्रकार का नहीं मिल रहा रोजगार मैं जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि उन दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें जिले स्तर पर उन लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए जिससे उन दिव्यांगजनों के साथ-साथ उनके परिवार का भरण-पोषण आसानी से हो सके । इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय पाल, भागीरथ, कौशल किशोर उर्फ बबलू,जितेन्द्र कुमार, अली हसन, उत्तम कुमार, गुड्डू,राकेश, छोटी, रिंकी,राजू, रामलखन, आदि मौजूद रहे ।