वन्यजीव की आहट से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम सक्रिय

वन्यजीव की आहट से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम सक्रिय

 

 

*कछौना, हरदोई।* वन क्षेत्र कछौना के अंतर्गत शुक्रवार को निर्मलपुर गांव में गौसगंज बीट/सेक्शन को सूचना प्राप्त हुई कि किसी वन्य जीव के द्वारा कुछ ग्रामीणों पर हमला किया गया है, तत्काल सेक्शन इंचार्ज सुशील कुमार की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की तथा घायलों से बात की। पीड़ितों के अनुसार सियार जैसा दिखने वाले किसी जानवर के द्वारा काटने से हल्का सा घाव व खरोंचे आई हैं। रात के कारण स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता कि कौन सा जानवर था। आस पास इलाके में पगमार्क की खोज का प्रयास किया गया व ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया। वन रेंज कछौना की टीम को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें