जीनियस कोचिंग मे 2024 मे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के त्रिशूल बैच समापन हुआ सम्पन्न
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर स्थानीय नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत जीनियस कोचिंग मे 2024 के बैच मे सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ओम प्रकाश वर्मा प्रबंधक प्रकाश विघा मंदिर इंटर कालेज द्वारा छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी छात्र-छात्राओं को संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए और कभी न कभी सफलता मिलेगी जिसमें जीनियस कोचिंग मे UPP, RE-FXAM 1- क्रेश कोर्स मात्र 25 दिन, प्रत्येक दिवस 8से2 नियत क्लाश, प्रत्येक दिवस 3 से 5बजे स्पीड टेस्ट, कोर्स के बीच मे अवकाश नहीं, प्रथम 50 एडमिशन मे भारी छूट स्थान सीमित प्रवेश 28 जुलाई तक रहेगा इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार पाण्डेय,अनुज जैन, दिलीप त्रिपाठी, अंजू सिंह, विकास चंद्र कश्यप उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन कोचिंग के प्रबंधक द्वारा किया गया।