आजादी का जश्न , शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज , हर घर लहराया तिरंगा
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र मिश्रित में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों ने आजादी का जश्न मनाते हुए शान से हर घर तिरंगा लहराया । तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी ने राष्ट्र गान के साथ ध्वजारोहण कर देश के वीर शहीदों को नमन किया गया । तहसील के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन करके स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला । कोतवाली मिश्रित में प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण करके देश के वीर सहीदों को नमन किया । कोतवाली पुलिस फोर्स व होमगार्ड के जवानो ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय व खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कर देश के वीर सपूतों को नमन किया । ब्लाक प्रमुख ने अपने कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन करके देश के वीर सहीदों को नमन करते हुए देश की आजादी पर चर्चा की । ब्लाक मिश्रित के प्रधान , बीडीसी सहित पत्रकारों व भाजपा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । वन रेंज मिश्रित कार्यालय चंद्रावल में रेंजर सिकंदर सिंह ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया । वन फोर्स के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी । कस्बा मिश्रित के एमबीसीडी , भगवत मेमोरियल इंटर कालेज , चंद्र भगवान इंटर कालेज , सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज , एमएसडी विद्यालय मिश्रित व एलपीएस पब्लिक स्कूल किशुनपुर के साथ ही सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूम धाम के मनाया गया । विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । विद्यालयों में छात्र -छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । विद्यालय प्रबंधकको द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस तरह समूचे तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के साथ ही लोगों ने अपने अपने घरों पर शान से तिरंगा फहराया ।