विभाजन विभीषिका दिवस : विकास भवन में लगी प्रदर्शनी, डीएम ने किया अवलोकन
त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों के लिए रखा मौन
प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान की करुणामय स्थितियों का चित्रण
प्रभावित परिवारो का हुआ सम्मान
संवाददाता सुयश शुक्ला
लखीमपुर खीरी “विभाजन विभीषिका दिवस” मनाया गया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में विकास भवन में आयोजित विभाजन विभीषिका दिवस प्रदर्शनी का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय सिंह, अफसरों, जनसामान्य संग का अवलोकन किया। इस दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने प्रदर्शनी के संबंध में जरूरी जानकारी दी।
इसके बाद विकास भवन सभागार में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। डीएम ने सीडीओ, एडीएम संग विभाजन की विभीषिका से प्रभावित परिवारो से ज्ञानी अनन्त पाल सिंह, बल्ल्लेव सिंह, रंजीत सिंह, श्रीमती गुरमीत कौर, मनमोहन सिंह, राजेन्द्र सिंह, ऊषा आनंद, राजरानी साहनी, चरनजीत गुलाटी, राजकुमार गुलाटी का माल्यार्पण और शाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पीडी एसएन चौरसिया ने किया।डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक याद करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को शत-शत नमन है। यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि भारत के लोग अपनी मातृभूमि के उन बेटे-बेटियों को नमन करते हैं, जिनको भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने पड़े थे। ऐसे लोगों की याद में और भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों ने जो यातना सही और वेदना का स्मरण दिलाने के लिये स्मरण दिलाने के लिये आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा हैं।
बताते चलें कि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विकास भवन में विभाजन विभीषिका दिवस पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन व सीडीओ अभिषेक कुमार की अगुवाई में बीएसए प्रवीण तिवारी द्वारा तैयार की गई। इस दौरान डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, पीडी एसएन चौरसिया, बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।