आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन संगठन ने पांच सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन संगठन ने पांच सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

सीतापुर आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में की जा रही मनमानी व धांधली उसकी जांच कराई जाए
दिव्यांग जनों को आवास देन में कि जा रही मनमानी । दिव्यांगजनों की पेंशन ₹3000 प्रतिमाह दी जाए जिससे दिव्यांगजनों का भरण-पोषण आसानी से हो सके। जिला चिकित्सालय में दिव्यांगों के लिए पर्चा, दवा, जांच के लिए एकल विण्डो व वार्ड की व्यवस्था की जाए
कोतवाली थानों पर दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत एफआईआर दर्ज करके आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए । ओर सभी कोतवाली थानों व सार्वजानिक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये जाने की मांग की गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहां कि संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं पर एक सप्ताह के भीतर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिन्दू मौर्या , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय पाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य, टीकाराम, रामखेलावन, कुलदीप, भागीरथ, हरिलाल,सुहेब ,रफी ,सुखी, फूलमती, रिंकी,सुनील इंदल आदि दिव्यांगजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें