श्री आर एस पब्लिक स्कूल सिकंदरा में जिला रस्साकशी संघ आगरा के तत्वाधान में तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया

श्री आर एस पब्लिक स्कूल सिकंदरा में जिला रस्साकशी संघ आगरा के तत्वाधान में तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया

 

 

 

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। रविवार को श्री आर एस पब्लिक स्कूल सिकंदरा में जिला रस्साकशी संघ के तत्वाधान में एक तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों को रस्साकशी खेल से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं से अवगत कराना था। जिससे कि भविष्य में वह रस्साकशी खेल से जुड़े हुए बच्चों का सही रूप से मार्गदर्शन कर सकें। कार्यक्रम का उद्घाटन एन के चक्रवर्ती (महासचिव उत्तर प्रदेश रस्साकसी संघ ) त्रिलोक सिंह राणा (अध्यक्ष जिला रस्साकशी संघ )श्रीमती सुमन लता यादव (उपाध्यक्ष जिला रस्शाकशी संघ )डॉक्टर वी के यादव (डायरेक्टर श्री आर एस पब्लिक स्कूल सिकंदरा) के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। एन के चक्रवर्ती ने सभी तकनीकी पहलुओं पर सभी शारीरिक शिक्षकों का मार्गदर्शन मौखिक एवं प्रायोगिक रूप से किया इस मार्गदर्शन में किशन सिंह चाहर व संजय कुमार का भी सहयोग रहा। संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह राणा ने अवगत कराया कि रस्साकशी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की छः अगस्त से आठ अगस्त के मध्य आगरा में खेली जाएगी। उसमें भाग लेने के लिए अंडर/13 एवं अंडर/15 बालिका वर्ग की उत्तर प्रदेश की टीमों के चयन ट्रायल प्रक्रिया दिनांक 31.7.2024 दिन बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से ऑल ऑल सेंट स्कूल शमशाबाद रोड पर आयोजित की जाएगी।कार्यशाला में देवेंद्र बघेल, अतुल उपाध्याय ,यासमीन अंजुम, संदीप चौधरी ,अजय सोलंकी ,राजमणि सिंह ,सार्थक यादव एवं हिमांशु यादव उपस्थित रहे। संचालन देवश्री रुद्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन जिला रस्साकशी संघ के सचिव पवन सिंह के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें