
स्पोर्ट फॉर चेंज राष्ट्रीय स्तरीय गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय, क्षेत्र के साथ जिले का नाम किया रोशन
कछौना/हरदोई विकास खण्ड कछौना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्रा घूमन की छात्रा रितिक ने बैडमिंटन में स्पोर्ट फॉर चेंज राष्ट्रीय स्तरीय गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय, गांव एवं विकास खंड कछौना का नाम रोशन किया। इस सफलता से छात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिला। शिक्षकों के अथक प्रयास व बिटिया की कड़ी मेहनत से लोग काफी उत्साहित हैं। चेन्नई में एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से स्पोर्ट फॉर चेंज राष्ट्रीय स्तरीय गेम्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता शिव सुब्रमण्यम नादर इंजीनियरिंग कॉलेज चेन्नई में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्रा ने ब्लॉक, जनपद, राज्य व नॉर्थ जोन में अपना परचम लहराया। छात्रा के पिता गरीब किसान हैं। परिवार का भरण-पोषण मजदूरी कर करते हैं। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बिटिया के हौसलों को कभी कम नहीं होने दिया। सीमित संसाधन व परिवार की माली हालत ठीक ना होने के बावजूद छात्रा में काफी उत्साह था। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने छात्रा को अपने संसाधन से खेलने के जूते, ड्रेस, किट व बैडमिंटन लेकर दिए। लगातार कई वर्षों की बेहतर तैयारी व उचित मार्गदर्शन से सिल्वर मेडल जीत राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। इस सफलता से परिवारजन, शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी सहित क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं। छात्रा का लोग उत्साहवर्धन कर रहे हैं। जब कुछ करने का जज्बा हो तो बाधाएं रुकावट नहीं बनती हैं। सरकारी स्कूल के परिवेश में पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचना कठिन बात है। लेकिन विद्यालय के शिक्षकों एचसीएल फाउंडेशन के मार्गदर्शन में छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराकर अपना नाम व गांव, क्षेत्र का नाम रोशन किया है।