25 जुलाई को काला दिवस के रूप में मनाकर दिवंगत शिक्षामित्रों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की समान कार्य समान बेतन की माँग
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ द्वारा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में काला दिवस मनाते हुए शहीद स्मारक संजय प्लेस आगरा पर एकत्रित होकर धरना दिया तथा अपनी माँगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बेद सिंह चौहान को सौंपकर समान कार्य समान बेतन दिए जाने की माँग की। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले व सरकार की उदासीनता से आहत होकर आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद, ह्रदयघात,आत्महत्या तथा असाध्य बीमारी से इलाज के अभाव में असामयिक ही जान गवा चुके 10000 से अधिक दिवंगत शिक्षामित्रों को हवन यज्ञ कर व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व सभी शिक्षामित्रों ने विद्यालय में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए बिरोध दर्ज कराया। ज्ञात हो कि 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाते हुए सपा सरकार में सहायक अध्यापक पद पर किया गया समायोजन निरस्त कर दिया था। इसीलिए इस दिन को सभी शिक्षामित्र काला दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।
धरना प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि सभा में प्रमुखरूप से जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष करतार यादव,जिलाउपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह राठौर,संगठन मंत्री रामपाल सिंह डिठौनियाँ,हरिशंकर शर्मा, अनिल यादव,मुकेश भदौरिया, नगर अध्यक्ष सचिन सिंह सिसौदिया, ब्लॉक अध्यक्ष खेरागढ़ रनवीर सिंह सिकरवार,भूरी सिंह सोलंकी,चौधरी विजय पाल सिंह,रघुवीर शर्मा, अशोक कुमार,सत्यपाल सिंह जादौन,दारासिंह,अनिल शास्त्री, यशपाल सिंह कुशवाह,देवेश छौंकर,भूरी सिंह गालिब,जगदीश डागुर,रनवीर भगौर,मनीषा यादव,गीता मिश्रा,अनुपम कटारा, गीता बघेल,सुनीता,बिमलेश,सुनीता शर्मा, अंजना,सुनीता शाक्य,अर्चना सहित सैकड़ों की संख्या में आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।