
जिला अधिकारी सीतापुर से टूटी पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्यों की मांग
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने मोहल्ला ब्रम्हपुरी वार्ड प्रेमनगर में टूटी, पुलिया, सड़क, नाली, तथा आर एम पी रोड़ पर रोड़ लाईट के लिए आज जिला अधिकारी सीतापुर से मिलकर मोहल्ले की समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में अमृत जल योजना के अन्तर्गत वाटर सप्लाई पहुंची है। परन्तु नगरपालिका प्रशासन वाटर टैक्स मकान बनने की तिथि से वाटर टैक्स वसूल रहा है उन्होंने जिला अधिकारी सीतापुर से मांग की इसकी जांच करवाने का कष्ट करें तथा जो न्याय संगत हों वही टैक्स वसूली की जायें तथा ज्यादा लिये गये टैक्स का समायोजन किया जाये। सड़क पुलिया निर्माण कार्य हेतु लगभग दो वर्षों से उक्त समस्या के समाधान हेतु मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर चार पांच बार अनुरोध किया जा रहा है परन्तु नगरपालिका परिषद प्रशासन सीतापुर द्वारा मांग को सही माना तथा कार्य करायें जाने योग्य की आख्या रिपोर्ट प्रेषित की है परन्तु साथ में यह भी लिखा है कि कार्य पर धन आवंटन उपलब्धता एवं स्वीकृत मिलने पर कार्य करवाया जायेगा।यह आख्या पिछले दो वर्षों से नगर पालिका परिषद सीतापुर प्रशासन रिपोर्ट प्रेषित करता रहा है जबकि धन भी आया और विकास कार्यों को भी किया जा रहा है। बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद सीतापुर शहर के किनारे बसे मोहल्लों में नालियों की सफाई एंटी लार्वा का छिड़काव सड़क पुलिया आदि कार्यों में टाल मटोल करता रहता है। तथा उपेक्षित मोहल्लों में विकास कार्य नहीं करवा रहा है। इसी पुलिया का निरीक्षण राकेश राठौर गुरु नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा भी किया जा चुका है।आजाद अधिकार सेना सीतापुर के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने मांग की नगरपालिका प्रशासन को उपेक्षित मोहल्लों में भी विकास कार्य करवायें जाने चाहिए।