उत्तर प्रदेश विधानमंडल में उच्च सदन के लिए 36 सदस्यों के चुनाव के लिए अब 9 अप्रेल को चुनाव व 12 अप्रेल की मतगणना का कार्य होगा

Nemish today: उत्तर प्रदेश विधानमंडल में उच्च सदन के लिए 36 सदस्यों के चुनाव के लिए अब 9 अप्रेल को चुनाव व 12 अप्रेल की मतगणना का कार्य होगा

सहारनपुर में विधान परिषद चुनाव के लिए कुल पाँच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

1. वंदना मुदित वर्मा (भाजपा प्रत्याशी)
2. मौ आरिफ़ जौला (सपा प्रत्याशी)
3. प्रमोद आर्य (निर्दलीय प्रत्याशी)
4. सुशील कुमार शर्मा (निर्दलीय प्रत्याशी)
5. मोहम्मद जाहिद (निर्दलीय प्रत्याशी)

भाजपा की और से मुज़फ्फरनगर की रहने वाली वंदना मुदित वर्मा ने चुनाव मैदान में है। समाजवादी पार्टी की और से मुज़फ्फरनगर के रहने वाले मौ आरिफ़ जौला चुनावी मैदान में हैं। इनके साथ साथ तीन निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद आर्य, सुशील कुमार शर्मा व मौ ज़ाहिद भी चुनाव मैदान में हैं।

इस चुनाव में सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर व शामली के कुल 5113 निर्वाचित मतदाता मतदान करेंगे। इस चुनाव में सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद व ग्राम प्रधान मतदान कर सकेंगे।

2016 में हुए विधान परिषद चुनाव में इस सीट पर बसपा के महमूद अली को विधान परिषद का सदस्य चूना गया था। उस समय कुल 3841 मतदाताओं ने मतदान किया था। जिसमें बसपा प्रत्याशी महमूद अली को 2777 वोट मिले थे। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी एस एस वर्मा को 581 वोट, सपा प्रत्याशी गौरव को 436 वोट, आरिफ़ को 19 वोट, सुशील कुमार को 16 वोट व कल्याण सिंह को 7 वोट मिले थे। 2016 में विधान परिषद सदस्य चुने गए महमूद अली का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो चुका है।

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसके अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में 10, जनपद मुजफ्फरनगर में 07 एवं जनपद शामली में 05 स्थलों पर मतदान होगा।

जनपद सहारनपुर में स्थित मतदेय स्थल सहारनपुर जिसके मतदाता नगर निगम स्थित स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में मतदान करेंगे। इसके अन्तर्गत सहारनपुर नगर निगम, बलियाखेडी क्षेत्र पंचायत, पुंवारका क्षेत्र पंचायत, सहारनपुर जिला पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे।

इसी प्रकार साढौली कदीम में स्थित मतदेय स्थल विकास खण्ड कार्यालय सढौली कदीम में बेहट नगर पंचायत एवं साढौली कदीम क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे।

मुजफ्फराबाद में स्थित मतदेय स्थल विकासखण्ड कार्यालय मुजफ्फराबाद में मुजफ्फराबाद क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे।

देवबन्द में स्थित मतदेय स्थल विकासखण्ड कार्यालय देवबन्द में देवबन्द नगर पालिका परिषद एवं देवबन्द क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे।

रामपुर मनिहारान स्थित मतदेय स्थल विकासखण्ड कार्यालय रामपुर मनिहारान में रामपुर मनिहारान नगर पंचायत एवं रामपुर मनिहारान क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे।

नानौता स्थित मतदेय स्थल विकासखण्ड कार्यालय नानौता में नानौता नगर पंचायत एवं नानौता क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे।

नागल स्थित मतदेय स्थल विकासखण्ड कार्यालय नागल में नागल क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे।

गंगोह स्थित मतदेय स्थल विकासखण्ड कार्यालय गंगोह में तीतरों नगर पंचायत, गंगोह नगरपालिका परिषद, गंगोह क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे।

नकुड़ स्थित विकासखण्ड कार्यालय नकुड़ में अम्बेहटा नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद नकुड, नकुड क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे।

सरसावा स्थित विकासखण्ड कार्यालय सरसावा में सरसावा नगर पालिका परिषद, सरसावा क्षेत्र पंचायत, सुलतानपुर चिलकाना नगर पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे।

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के मतों की गणना 12 अप्रेल को प्रातः 8 बजे से जे0वी0जैन डिग्री कालेज में आरम्भ होगी। मतगणना हेतु 8 मेजें लगायी जायेंगी। जिसमें एक टेबिल रिटर्निंग आफिसर तथा 07 टेबिल गणना हेतु होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: