कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अकीदतमंदों ने धार्मिक परंपरा अनुसार दसवीं मुहर्रम का जुलूस निकाला

कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अकीदतमंदों ने धार्मिक परंपरा अनुसार दसवीं मुहर्रम का जुलूस निकाला

संवाददाता – अज़मुददीन अहमद

औरंगाबाद/नैमिषारण्य मिश्रिख सीतापुर
जुलूस कदीमी रास्तों से होता हुआ निकाला गया

औरंगाबाद के मोहर्रम के जुलूस में हजारो लोग शामिल हुए। सबसे पहले बड़ा ताजिया परंपरा अनुसार स्व0 शरीफ अहमद के यहां बड़ी चौक पर रखा गया । लोगों ने ताजिया चौक पर रखकर शहादत को याद किया। रात भर ताजिया के जियारत के लिए लोग आते रहे। इसके बाद बड़ा ताजिया स्व0 शरीफ अहमद के यहां से उठाकर मर्शिया, नोहे, जुलूस के साथ इमली नीचे पहुंचा जहां लोग सबील में शामिल हुवे । फिर नई बाजार होकर कर्बला होकर कोट मुहल्ला होकर खंगला मुहल्ला, बारादरी, किला मुहल्ला, नायाब टोला होकर पुरानी बाजार पहुंचा। क्षेत्र के दर्जनों गांवो से बहुत से जायरीन हर वर्ग के सम्मिलित हुए। यहां पहुच कर जियारत कर मन्नत मांगी। यहां जुलूस कमईपुर के लिए रवाना हुआ। देर शाम नमाज के बाद जुलूस औरंगाबाद वापस पहुंचा। यहां खिन्नी में ताजिया रखे गए। यहां पूरी रात लोगों ने मर्शिया, नोहे पढ़े। सुबह चार बजे ताजिया परंपरा अनुसार सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इसी तरह औरंगाबाद , अटवा बीबीपुर , इस्लामनगर , परसपुर , भानपुर , मिश्रिख , कुतुबनगर , आंट, देहलरा , बडेरा , गोंदलामऊ , गोपौली , करुवामऊ , रहीमाबाद , बिनौरा , लेखनापुर ,में भी दसवीं पर जुलूस निकाला गया। इस कदीमी कार्यक्रम में , आकिब रब्बानी , असिफ जिलानी, असलम अहमद ,, हाफिज वारिस अली , नफीस अहमद , तारिक अहमद , सिराज अहमद ,समीर अहमद ,शाकिब अली ,फहद मिर्ज़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें