
मांगलिक कार्यक्रम में आए मनचले ने नावालिक से किया दुराचार
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छावनि निवासी अनुसूचित जाति के रामखेलावन पुत्र सोबरन ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि बीती रात 9 बजे के लग भग उसकी पत्नी घर से बाहर एक मांगलिक कार्यक्रम में गई हुई थी । उसकी नाबालिक पुत्री घर पर अकेले सो रही थी । तभी ग्राम शिवपुरी मजरा मैनासी सरैंया निवासी सतीश पुत्र रामशंकर ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ घर में घुसकर उसकी नाबालिक पुत्री को दबोच लिया । और उसके साथ दुराचार किया । घर में टाड पर रखा सामान व जेवर उठाकर भाग निकले । परंतु पीड़िता की पुत्री ने शोर गुल किया तो गांव वालों ने आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया । परंतु उसका साथी सामान व जेवर लेकर भागने में सफल रहा । पीड़ित ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।